बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बिग बॉस 17 के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं. उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया छाई हुई हैं. इनमें भाईजान अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं.
नई तस्वीरों में सलमान खान को ऑरेंज और गोल्डन कुर्ता-पायजामा और जैकेट पहने देखा जा सकता है. उन्होंने कव्वाल का रूप धरा है और सिर पर टोपी भी लगाई है.
खबर है कि इस आउट्फिट में सलमान खान को बिग बॉस 17 का प्रोमो शूट कर रहे थे. तस्वीरों से साफ है कि एक्टर कुछ मजेदार करते नजर आने वाले हैं.
वैसे बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, शीजान खान, शफक नाज जैसे सितारे हिस्सा ले सकते हैं.
'बिग बॉस 17' के अलावा सलमान 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं. कुछ दिन पहले इसका फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था. पोस्टर में सलमान खान और कटरीना कैफ जबरदस्त अवतार में दिखे.
'टाइगर 3' के पोस्टर को देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए थे. एक यूजर ने कमेंट किया था, 'बाजू हट जाओ सब भाई आ गए हैं.' दूसरे ने लिखा, 'इस दिवाली भाई के साथ पठान भी आ रहा है.'
पिछले महीने 'टाइगर 3' के सेट्स से एक वीडियो भी लीक हुआ था. इसमें कटरीना कैफ को डांस करते देखा गया था. माना जा रहा था कि एक्ट्रेस 'एक था टाइगर' के फेमस गाने माशाल्लाह के रीमेक में परफॉर्म कर रही हैं.
'टाइगर 3' इस साल दिवाली के दिन रिलीज हो रही है. फिल्म में कटरीना और सलमान के साथ शाहरुख खान भी नजर आएंगे. पठान और टाइगर मिलकर फिल्म में धमाल मचाने वाले हैं.