बिग बॉस को सलमान खान सालों से होस्ट कर रहे हैं. तभी तो दबंग खान पर भी शो का रंग चढ़ चुका है.
जब सलमान ने चौंकाया
टिपिकल होस्ट की तरह सलमान TRP के लिए कई बार ढोंग करते दिखे हैं. इसके लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा. जानते हैं उन मौकों के बारे में.
बिग बॉस OTT में सलमान ने जैद हदीद-आकांक्षा पुरी के लिपलॉक पर देशवासियों से माफी मांगी. एक्टर ने ऐसा कर सबको हैरान किया.
इस चर्चित लिपलॉक को चैनल ने खूब प्रमोट किया, TRP हासिल की. पर सलमान ने संस्कारी बनने की ठानी और वीकेंड का वार में जैद-आकांक्षा को लताड़ लगाई.
बिग बॉस 14 में सलमान ने वो किया जो पहले कभी नहीं किया था. एक्टर जैस्मिन के एविक्शन पर अली गोनी को फूट-फूटकर रोता देख रोने लगे.
प्रोमो में सलमान का रोना खूब चलाया गया. ये एपिसोड सबसे ज्यादा हाईलाइट में रहा. सलमान के आंसुओं की बदौलत ये एपिसोड हिट रहा.
बिग बॉस 13 में सलमान ने माहिरा शर्मा को पारस छाबड़ा से दूरी बनाने को कहा. पारस के अफेयर का भंडाफोड़ किया. पर एक्ट्रेस नहीं मानी.
उल्टा माहिरा ने सलमान को कहा कि वो पारस के अफेयर के बारे में जानती हैं. इन नजदीकियों से उन्हें परेशानी नहीं है. माहिरा ने ये कहकर दबंग खान का पोपट कर दिया था.
सलमान को बिग बॉस 14 में राखी को खुलेआम सपोर्ट करते देखा गया. ड्रामा क्वीन की गलतियों पर सलमान का मौन रहना लोगों को खटका था.
बिग बॉस 14 में सलमान आसिम रियाज को झाड़ लगाते और सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करते थे. इसीलिए ट्रोल्स ने उन्हें बायस्ड होस्ट का टैग दिया.