सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से सॉन्ग Yentamma रिलीज हुआ है.
इस गाने में सलमान खान लुंगी पहनकर डांस करते नजर आते हैं.
अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो सॉन्ग का बिहाइंड द सीन वीडियो है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कोरियोग्राफर राघव से सलमान डांस के लिए लुंगी बांधना सीख रहे हैं.
इसके बाद दोनों लुंगी में ही डांस स्टेप करते भी दिख रहे हैं.
अगले शॉट में राघव लुंगी पहने जबरदस्त धमाकेदार डांस करते दिख रहे हैं.
राघव के चेहरे के एक्सप्रेशन्स और उनके अंदर जोश देख सलमान के साथ वहां मौजूद हर किसी की हंसी छूट जाती है.
वेंकटेश दग्गुबाती भी लुंगी में खड़े डांस करते देखे जा सकते हैं.
सभी काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. वैसे सॉन्ग कमाल का है.