अब दुश्मनों से साथ भिड़ेंगे 'टाइगर' और 'पठान', चखाएंगे मजा, लॉक हुआ टाइम   

24 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

शाहरुख खान और सलमान खान, बॉलीवुड के दो ऐसे एक्टर्स हैं, जिनके दुनियाभर में करोड़ों चाहने वाले हैं. 

फिर साथ आएंगे शाहरुख-सलमान

इन्हें स्क्रीन पर साथ देखने का मौका कोई भी फैन छोड़ना नहीं चाहता है. हाल ही में दोनों को पठान फिल्म में साथ देखा गया था. 

अब फैंस इंतजार में हैं कि कब इन्हें फिर स्क्रीन शेयर करते देख पाएंगे. तो जल्द ही ये वेट भी खत्म होने वाला है. 

दोनों एक्टर यश राज फिल्म्स की टाइगर 3 में पर्दे पर साथ एक्शन करते दिखाई देंगे. इसकी डेट भी तय हो चुकी है. 

सोर्स की मानें तो, सलमान और शाहरुख दोनों ने ही अपनी-अपनी डेट्स फाइनल कर दी हैं. 

खबरों की मानें तो, सिद्धार्थ ने शाहरुख के पठान और सलमान के टाइगर के बीच एक ड्रामेटिक सीन की प्लानिंग की है. 

ये सीन फिल्म का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है. इसके लिए अलग से VFX की भी प्लानिंग की गई है. 

इससे पहले सलमान खान शाहरुख की पठान फिल्म में कैमियो करते दिखाई दिए थे. इस सीन को खूब सराहना मिली थी.

टाइगर 3 में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस होंगी. वहीं इमरान हाशमी विलेन का रोल निभाएंगे.