29 Aug 2024
Credit: Yogen Shah
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. ये वीडियो बुधवार को हुए एक इवेंट का है.
इसमें आप देखेंगे कि सलमान खान सोफा पर बैठे हैं. थोड़ी देर बाद वो उठना चाहते हैं. लेकिन सीट से उठने में उन्हें काफी दिक्कत होती है.
सलमान उठने को कोशिश करते हुए बैठ जाते हैं. फिर खुद को आगे की तरफ पुश करके मुश्किल से खड़े होते हैं.
स्टेज पर भी सलमान को उठने-बैठने में दिक्कत महसूस हुई. कई दफा वो सीने पर हाथ रखकर खुद को संभालते नजर आए.
इतने में सोनाली बेंद्रे वहां पर आ जाती हैं. सलमान खान मुस्कुराकर एक्ट्रेस को ग्रीट करते हैं. उन्हें गले से लगाते हैं.
भाईजान का ये वीडियो देखकर फैंस टेंशन में आ गए हैं. बाहर से फिट लग रहे सलमान को यूं उठने में स्ट्रगल करता देख फैंस इमोशनल हो गए हैं.
कमेंट बॉक्स में फैंस सलमान की सेहत के लिए चिंता जता रहे हैं. एक ने लिखा- हमारे भाईजान को क्या हो गया है. किसी ने पूछा- क्या सलमान की तबीयत ठीक है?
कईयों ने ये भी कहा कि हमारा बचपन का हीरो अब बूढ़ा हो रहा है. कुछ यूजर्स का मानना है सलमान को इंजरी की वजह से उठने में दिक्कत हुई.
इससे पहले आप भी टेंशन ले, बताते हैं क्या है सच. दरअसल, सलमान को हाल ही में पसलियों में चोट लगी थी. सेहत ठीक ना होने के बावजूद वो इवेंट का हिस्सा बने थे.
उन्होंने अपने हिट सॉन्ग्स पर डांस भी किया. उनके पैशन को फैंस ने सलाम किया है. वर्कफ्रंट पर एक्टर फिलहाल फिल्म सिकंदर पर काम कर रहे हैं.