बिग बॉस के अपकमिंग वीकेंड का वार के बाद शो की गेम बदलने वाली है. प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान ने विक्की जैन और मुनव्वर फारुकी के गेम को एक्सपोज किया है.
सलमान ने घरवालों के सामने विक्की को फट्टू बताया. वहीं मुनव्वर की क्लास लगाई, क्योंकि वो फ्रंटफुट पर ना खेलकर सेफली गेम में आगे बढ़ रहे हैं.
सलमान ने कहा- आप सभी विक्की और मुनव्वर के कठपुतलियां बन चुके हैं. इनके कोई रियल रिश्ते नहीं हैं.
हम दोनों मिलकर स्ट्रैटिजी बनाएंगे. ये चीजें आपको मजेदार लगती हैं मुनव्वर? विक्की भाई तो बड़े फट्टू गेम खेल कर रहे हैं. नॉमिनेशन से बच रहे हैं.
इतना ही सलमान ने मस्ती मजाक में विक्की और सना का एक दूसरे का हाथ पकड़ने का जिक्र किया. अंकिता को इसके बारे में बताया.
सलमान कहते हैं- ये दोनों आजकल हाथ भी पकड़ रहे हैं. फिर अंकिता पूछती हैं- कौन, किसका हाथ पकड़ रहा है ? दबंग खान ने कहा- जिनके हाथ वहां पर थे, उन्हें पता है. आपको इस बारे में कुछ पता नहीं.
पिछले एक एपिसोड में गार्डन एरिया में सना और विक्की बात कर रहे थे. इस दौरान सना ने विक्की का हाथ पकड़ा हुआ था, वो उनकी उंगलियों से खेल रही थीं.
इन सबके अलावा बीबी हाउस में स्टारकिड्स के बेस्टी और पैपराजी के फेवरेट ओरी एंट्री मारने वाले हैं. ओरी सोशल मीडिया स्टार हैं. बी-टाउन पार्टीज में छाए रहते हैं.
बिग बॉस में ओरी बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री कर रहे हैं. अटकलें हैं वो सिर्फ 2 दिनों के लिए घर में आ रहे हैं. देखना होगा ओरी शो में क्या रंग जमाते हैं.
वीकेंड का वार में अंकिता और मन्नारा की तगड़ी लड़ाई होगी. दोनों एक दूसरे पर चिल्लाती हुई दिखेंगी. उनके बीच खत्म हुई कोल्ड वॉर फिर शुरू हो चुकी है.