सलमान ने देखी 'सितारे जमीन पर', पैप्स के सामने की आमिर की खिंचाई, हैरान हुए एक्टर

20 June 2025

Credit: Insta/Yogen shah

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का इंतजार खत्म हुआ. मूवी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. एक्टर ने करीबन 3 साल बाद स्क्रीन पर वापसी की है.

सलमान-आमिर की मस्ती

बीती रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इंडस्ट्री के कई सितारे आमिर को सपोर्ट करने पहुंचे थे. एक्टर का परिवार भी नजर आया.

स्क्रीनिंग में आमिर खान के जिगरी दोस्त सलमान और शाहरुख भी पहुंचे थे. सबने आमिर की टीम को बधाई दी और फिल्म की तारीफ की.

यहां पैप्स के सामने सलमान और आमिर का याराना दिखा. दबंग खान चिल मूड में दिखे. उन्होंने दोस्त आमिर की खिंचाई भी की.

सलमान ने 'सितारे जमीन पर' का रिव्यू भी किया. ये भी बताया कि पहले वो इस मूवी को करने वाले थे. उन्होंने मजाक करते हुए आमिर को टीज किया.

वो कहते हैं- मैंने इस फिल्म के लिए हां कह दी थी. लेकिन फिर आमिर का मुझे फोन आया कि ये मैं कर रहा हूं.

ये सुनकर आमिर हंस पड़ते हैं. उन्होंने कहा-  ऐसा हो सकता है जिस मूवी के लिए सलमान हां बोले, उसके बीच में मैं आऊं.

मस्ती करते हुए सलमान ने कहा- हां ऐसा ही हुआ है. जाते- जाते दबंग खान ने आमिर की फिल्म की तारीफ करते हुए इसे आउटस्टैंडिंग कहा.

फैंस को सलमान और आमिर की पैप्स के सामने मस्ती काफी पसंद आ रही है. यूजर्स दोनों को साथ में मूवी करने को कह रहे हैं.