1 May, 2023
Photos: Instagram Photos: Instagram

क्यों सलमान को Ex गर्लफ्रेंड्स ने छोड़ा? बताया किसकी गलती से हुए ब्रेकअप?

प्यार में टूटा सलमान का दिल

सलमान खान 57 साल के हैं. आज भी वे कुंवारे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि वे इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं.

सलमान ने चाहे शादी ना की हो, लेकिन उनका नाम कई एक्ट्रेसेज संग जुड़ा. उनके अफेयर्स के किस्से आज भी फेमस हैं.

कई हीरोइनों को डेट कर चुके सलमान का प्यार में बार-बार दिल टूटा है. किसी भी एक्ट्रेस के साथ उनका रिश्ता टिक नहीं पाया.

अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने ब्रेकअप्स पर बात की. उन्होंने बताया क्यों एक्स गर्लफ्रेंड्स के साथ उनका रिश्ता टूटा. किसकी गलती की वजह से ऐसा हुआ था?

एक्टर ने कहा- मेरी सभी गर्लफ्रेंड्स अच्छी थीं. गलती उनकी नहीं मेरी थी. जब पहली ने छोड़ा, ये उसकी गलती हो सकती थी. फिर दूसरी और फिर तीसरी भी चली गई. कह सकते हैं उनकी गलती होगी. 

''लेकिन जब चौथी ने छोड़ा, तो आपको खुद पर डाउट होता है. आप सोचते हैं दिक्कत उनके साथ है या आप में है? पांचवें केस में 60:40 हो सकता है. ''

''पर जब उससे ज्यादा छोड़कर जाती हैं तो ये कंफर्म हो जाता है आपमें ही खामियां हैं. किसी भी एक्स गर्लफ्रेंड की गलती नहीं थी. ये बस मेरी ही गलती थी.''

एक्टर ने कहा- शायद उनके दिमाग में डर था कि जैसी खुशियां वे चाहती हैं वो मैं नहीं दे पाऊंगा. आज सभी अपनी लाइफ में खुश हैं.

दबंग खान का अफेयर सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ के साथ रहा. इन दिनों उनके यूलिया वंटूर को डेट करने की खबरें हैं.