सलमान खान का स्टारडम किसी से छिपा नहीं है. सलमान अपनी जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं.
सलमान को इंडस्ट्री के कई लोग अपना गॉड फादर मानते हैं. उन्होंने कई लोगों के करियर को संवारा है.
लेकिन सलमान पर कई सितारों के करियर को बर्बाद करने का भी आरोप लगा है. अपने एक नए इंटरव्यू में सलमान ने इस पर खुलकर बात की.
एक्टर ने कहा- मैं खुद ही इंडस्ट्री के ज्यादा लोगों के साथ नहीं जुड़ा हूं. मैं जब किसी के साथ काम करता हूं, तब शूटिंग के समय ही उनसे बात होती है.
'मैं हर समय पार्टीज भी नहीं करता हूं. इंडस्ट्री के जो मेरे फ्रेंड्स हैं, वो या तो सीनियर्स हैं या फिर मेरे बचपन के दोस्त हैं.'
सलमान ने ये भी कहा कि किसी स्टार के साथ मनमुटाव रखने की उनमें क्वालिटी भी नहीं है.
एक्टर ने कहा- कई ऐसे लोग हैं, जो नशे में बहुत कुछ कह देते हैं कि मैं इसे नहीं छोड़ूंगा, लेकिन मैं ड्रिंक करने के बाद कहता हूं- अरे छोड़ो यार...
सलमान ने ये भी कहा कि वो ऐसे नहीं हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ गलती हो जाती है.
सलमान खान ने अपने इंटरव्यू में इसके अलावा अपनी शादी, बच्चे और ब्रेकअप्स को लेकर भी कई खुलासे किए हैं.