21 June 2025
Credit: Instagram
सलमान खान की पॉपुलैरिटी अपने फैंस में कितनी ज्यादा है, इसका अंदाजा उनकी साल 2003 में आई फिल्म 'तेरे नाम' से लगाया जा सकता है जब उनका हेयरस्टाइल हर तरफ मशहूर हुआ था.
देश के लगभग हर कोने में लड़के सलमान के राधे भईया वाला हेयरस्टाइल कराने के लिए अपने करीबी सैलून में पहुंच जाते थे. जिसके बाद उनके हेयरस्टाइल को 'राधे हेयरस्टाइल' के नाम से भी जाना गया.
हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर सलमान ने अपने 'राधे हेयरस्टाइल' के बारे में कुछ रोचक बातें शेयर की. उन्होंने खुलासा किया कि आखिर उनका हेयरस्टाइल किससे प्रेरित था.
सलमान ने बताया, 'ये जो तेरे नाम का लुक है, वो दरअसल अब्दुल कलाम साहब से प्रेरित था और उस दौरान शायद राहुल रॉय का भी सेम हेयरस्टाइल था. मुझे लगा कि जो छोटे शहर के लोग होते हैं ना.'
'उनके बाल हमेशा लंबे होते हैं. जो हमारे पुराने फिल्मी हीरोज थे, उनके भी लंबे बाल हुआ करते थे तो ये राधे हेयरस्टाइल वहां से आया था.' सलमान कपिल के शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ काफी सारी मस्ती-मजाक किया. सलमान का कपिल शर्मा के शो वाला एपिसोड नेटफ्लिक्स पर भी शनिवार को स्ट्रीम हो गया है.
बता दें कि ऐसी खबरें हैं सलमान इन दिनों अपूर्वा लाखिया संग अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसका शूट जुलाई में शूरू होगा. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह नजर आने वाली हैं.