22 June 2025
Credit: Instagram
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान ने अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगा दिए.
सलमान ने कपिल शर्मा समेत कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू संग खूब मस्ती मजाक किया और अपने खास अंदाज से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया.
कपिल शर्मा के शो में जोक्स क्रैक करने के साथ सलमान ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई खुलासे किए.
शो के दौरान कपिल ने सलमान से पूछा कि उनकी एक झलक पाने को फैंस घर के बाहर तो खड़े रहते हैं, लेकिन क्या कभी कोई फैन उनके घर अपना सामान लेकर गैलेक्सी में आया है?
इसपर सलमान खान ने बताया- हां, ऐसा कुछ हाल फिलहाल में ही हुआ है. बाहर सिक्योरिटी गार्ड्स थे. उन्हें एक महिला ने आकर बोला कि उसे चौथे फ्लोर पर जाना है. यह कहकर उसने बिल्डिंग में एंट्री कर ली.
महिला ने मेरे घर के बाहर आकर घंटी बजाई तो हमारे हाउसहेल्प ने दरवाजा खोला. महिला को देखने के बाद हमारा हाउसहेल्प भी हैरान था, क्योंकि महिला ने उनसे कहा था- सलमान ने मुझे बुलाया है.
मगर, महिला को देखने के बाद हाउसहेल्प को भी इतना तो एहसास हो गया था कि मैंने उन्हें नहीं बुलाया होगा.
सलमान ने आगे महिला के बारे में जानकारी देते हुए कहा- वो मेरी एक फैन थी. उन्हें फिर बाहर भेज दिया गया था.
बता दें कि ये मामला मई 2025 का है. जब एक अनजान महिला दबंग खान की बिल्डिंग में घुस गई थी. महिला का नाम ईशा छाबड़िया बताया गया था. पेशे से वो एक मॉडल थी. CCTV फुटेज से महिला की पहचान हुई थी.