salman khan (5)

दर्द को सलमान ने डांस में बदला, पसली पकड़कर नाचे, कराहते हुए किया शूट

AT SVG latest 1

28 March 2025

Credit: Instagram

salman khan watch 22ITG 1742971631588

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है. करीब डेढ़ साल के बाद वो थिएटर्स में वापस अपना कमाल दिखाने आ रहे हैं.

सलमान की 'सिकंदर' का इंतजार

salman khan 5ITG 1742789472515

'सिकंदर' के ट्रेलर और इसके गानों ने फैंस के बीच एक एक्साइटमेंट भी पैदा कर दी है. उन्हें अब बस सलमान को बड़े पर्दे पर एक्शन करते देखने का इंतजार है जिसके लिए एक्टर ने भी काफी मेहनत की है.

salman khan 4ITG 1742543045812

सलमान सिकंदर के शूट के दौरान घायल भी हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपने काम में कोई रुकावट नहीं लाने दी. वो टूटी हुईं पसलियों के बावजूद गानों में डांस करते नजर आए.

image

इस बात का खुलासा खुद सलमान और फिल्म के डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास ने हाल ही में आमिर खान संग खास बातचीत में किया. उन्होंने बताया कि एक्टर ने टूटी हुईं पसलियों में डांस किया था. 

image

आमिर मुरुगदास से पूछते हैं कि उनके और सलमान में से बेहतर डांस कौन करता है? तो इसपर सलमान का जवाब आता है कि ये मैं हो सकता हूं क्योंकि मैंने टूटी हुईं पसलियों में भी डांस किया है.

salman khanITG 1742543076730

सलमान की बात सुनकर मुरुगदास कहते हैं, 'हां इनकी पसलियां टूटी हुई थीं.' एक्टर ने बताया, 'फिल्म के गाने बम बम भोले में मेरी पसलियां टूट गई थीं और फिर अगले दिन मैंने उसको शूट किया.'

image

'मैं ना बैठ सकता था, ना ही खड़ा, ना खांस सका और ना ही हंस सकता था. मैं एक स्टेप अपनी पसलियों को पकड़कर कर रहा था. बाद में हमने उसे एक स्टेप में बदल दिया. सभी डांसर्स ने मेरे लिए उस स्टेप को परफॉर्म किया.'

salman khan 3ITG 1742789469594

बात करें सलमान की 'सिकंदर' के बारे में, तो फिल्म 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स शामिल हैं.