28 March 2025
Credit: Instagram
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है. करीब डेढ़ साल के बाद वो थिएटर्स में वापस अपना कमाल दिखाने आ रहे हैं.
'सिकंदर' के ट्रेलर और इसके गानों ने फैंस के बीच एक एक्साइटमेंट भी पैदा कर दी है. उन्हें अब बस सलमान को बड़े पर्दे पर एक्शन करते देखने का इंतजार है जिसके लिए एक्टर ने भी काफी मेहनत की है.
सलमान सिकंदर के शूट के दौरान घायल भी हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपने काम में कोई रुकावट नहीं लाने दी. वो टूटी हुईं पसलियों के बावजूद गानों में डांस करते नजर आए.
इस बात का खुलासा खुद सलमान और फिल्म के डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास ने हाल ही में आमिर खान संग खास बातचीत में किया. उन्होंने बताया कि एक्टर ने टूटी हुईं पसलियों में डांस किया था.
आमिर मुरुगदास से पूछते हैं कि उनके और सलमान में से बेहतर डांस कौन करता है? तो इसपर सलमान का जवाब आता है कि ये मैं हो सकता हूं क्योंकि मैंने टूटी हुईं पसलियों में भी डांस किया है.
सलमान की बात सुनकर मुरुगदास कहते हैं, 'हां इनकी पसलियां टूटी हुई थीं.' एक्टर ने बताया, 'फिल्म के गाने बम बम भोले में मेरी पसलियां टूट गई थीं और फिर अगले दिन मैंने उसको शूट किया.'
'मैं ना बैठ सकता था, ना ही खड़ा, ना खांस सका और ना ही हंस सकता था. मैं एक स्टेप अपनी पसलियों को पकड़कर कर रहा था. बाद में हमने उसे एक स्टेप में बदल दिया. सभी डांसर्स ने मेरे लिए उस स्टेप को परफॉर्म किया.'
बात करें सलमान की 'सिकंदर' के बारे में, तो फिल्म 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स शामिल हैं.