सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा का बॉन्ड किसी से छिपा नहीं है. शेरा कई साल से सलमान खान की सुरक्षा में लगे हुए हैं. अब वो खान फैमिली का हिस्सा हैं.
सलमान खान जहां भी जाते हैं, शेरा साए की तरह उनके साथ नजर आते हैं. कई साल से इन्हें साथ देखकर मन में ये भी सवाल उठता है कि क्या कभी इनके बीच अनबन नहीं हुई?
अगर आपके मन में भी ये सवाल चल रहा है, तो इसका जवाब मिल चुका है. एक इंटरव्यू में शेरा ने उनके और सलमान के रिश्ते को लेकर बात की.
शेरा से पूछा गया कि क्या कभी सलमान खान से उनका मनमुटाव हुआ है? इस पर वो कहते हैं, जिंदगी में मेरे खुद के कुछ उसूल और प्रिसंपल हैं. कभी मैं उन प्रिसंपल से हटा नहीं.
आगे वो कहते हैं, मैंने भाई के साथ कभी अपनी लिमिट क्रॉस नहीं की. मैंने सलमान भाई के साथ हमेशा वो स्पेस रखा है.
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान शेरा ने कहा था कि मालिक का मतलब गुरू होता है. सलमान खान मेरे सबकुछ हैं.
शेरा ने ये एक इंटरव्यू में ये भी कहा कि वो हमेशा सलमान खान की सुरक्षा करेंगे और उन पर कोई आंच नहीं आने देंगे.
शेरा सिर्फ सलमान खान की सुरक्षा नहीं करते हैं, बल्कि उन्हें एक्टर के हर सुख-दुख में भी साथ देखा जाता है.
शेरा 1995 से सलमान खान के साथ हैं. शेरा का कहना है कि वो जब तक जिंदा हैं, सलमान के साथ रहेंगे.