11 अगस्त 2023 की तारीख सनी देओल और अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक यादगार तारीख बन गई है.
जब फिल्म में साथ दिखे सनी-अक्षय
एक ओर 22 साल बाद बड़े पर्दे तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) की जोड़ी देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार OMG 2 के जरिए छा गए.
दोनों फिल्मों की रिलीज के साथ वो वक्त भी याद आ गया, जब सनी देओल और अक्षय कुमार एक मल्टीस्टारर फिल्म में साथ दिखे थे.
अक्षय-सनी स्टारर फिल्म सलमान खान को भी ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार दिया. जानते हैं कि क्या वजह थी, जो दबंग खान ने बड़ी फिल्म के लिए हां नहीं कही.
हम बात कर रहे हैं 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'जानी दुश्मन-एक अनोखी कहानी' की. इसे सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स ने काफी मेहनत की थी.
फिल्म का निर्देशन राज कुमार कोहली ने किया था, जिसमें सुनील शेट्टी, सनी देयोल, अक्षय कुमार, मनिषा कोइराला और आदित्य पंचोली जैसे कई स्टार्स थे.
तमाम बड़े एक्टर्स होने के बाद भी मेकर्स ने फिल्म के लिए सलमान को अप्रोच किया.
पर उन्होंने ये कहकर इनकार कर दिया कि फिल्म में पहले से ही बड़े सितारे हैं. इसलिए उन्हें ये फिल्म नहीं करनी है.
सलमान का फैसला उस वक्त सही साबित हुआ जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 करोड़ के बजट में बनी फिल्म इंडिया में सिर्फ 10 करोड़ 72 लाख रुपये ही कमा पाई थी.