24 घंटे बाद सलमान ने सुधारी गलती, आमिर की एक्स वाइफ से पूछा ये सवाल

14 Mar 2024

Credit: Instagram

लगता है बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को किरण राव की 'लापता लेडीज' फिल्म इतनी पसंद आई है कि बाकी डिटेल्स पर ध्यान देना भूल ही गए हैं. 

सलमान से हुई भूल

वो तारीफ के पुल बांधने में इतना बिजी हो गए कि अपनी की गलती उन्हें 24 घंटे के बाद याद आ रही है. 

दरअसल, सलमान ने बीते दिन लापता लेडीज फिल्म देखने के बाद एक ट्वीट किया जहां उन्होंने किरण की तारीफ तो की लेकिन उन्हें साथ ही डेब्यू डायरेक्टर भी बता दिया. 

सलमान ने लिखा था- मैंने अभी किरण राव की लापता लेडीज देखी. वाह वाह किरण, मैंने और मेरे पिता ने बहुत एंजॉय किया. 

आपको डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने के लिए बहुत बहुत बधाई. बेहतरीन काम. कब काम करोगी मेरे साथ?

सलमान का ये ट्वीट देखते ही यूजर्स ने उन्हें एहसास दिलाया कि ये किरण की डेब्यू फिल्म नहीं है. बल्कि सलमान ने खुद किरण की डेब्यू फिल्म धोबी घाट की स्क्रीनिंग अटेंड की थी. 

इस भूल को सलमान ने 24 घंटे बाद रिएलाइज किया और पुराने ट्वीट को डिलीट कर नया ट्वीट किया, जिसमें से डेब्यू शब्द को आखिर हटा ही दिया. 

ये देख फैंस भी हंसहंस कर लोटपोट हो रहे हैं और कह रहे हैं कि सलमान आखिर ऐसा कहां बिजी थे जो अब उन्हें गलती का ध्यान आया. 

डायरेक्टर किरण राव की लापता लेडीज हाल ही में थियेटर्स में रिलीज हुई है. दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स को भी ये फिल्म काफी पसंद आ रही है.