24 June 2025
Credit: Instagram
कॉमेडियन कपिल शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन के साथ वापस लौट आए हैं. शो की ओपनिंग सलमान खान से हुई.
शो पर सलमान ने कपिल संग जमकर मस्ती-मजाक किया. अब कॉमेडियन ने यूट्यूब पर एपिसोड की अनदेखी फुटेज शेयर की है.
बातचीत के दौरान ने कपिल ने सलमान को सैलून, आईवियर शॉप और अन्य जगहों पर लगे हुए उनके पोस्टर दिखाए.
इसके बाद उनसे पूछा कि क्या कभी उन्होंने किसी अजीब जगह पर अपना पोस्टर लगा हुआ देखा है. इस पर सलमान ने कहा कि 'मैंने सुना था जब करीना कपूर छोटी थीं, तो उन्होंने बाथरूम में मेरा पोस्टर लगाया हुआ था.'
'उनके घर पर मेरा पोस्टर दिखाया गया था. करीब वो 8-9 साल की होंगी. वो मेरी फैन थीं. जब वो 15-16 साल की हुईं, तो मेरे पोस्टर की जगह राहुल रॉय का पोस्टर लगा दिया गया.'
ये जानने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट जाती है. करीना कपूर और सलमान खान ने 'बॉडीगार्ड', 'क्यों की' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
इसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर बात की. एक्टर ने बताया कि वो फिटनेस के मामले में धर्मेंद्र से प्रेरणा लेते हैं. धर्मेंद्र 89 की उम्र में भी फिट और एक्टिव हैं.