24 March 2025
Credit: Instagram
सुपरस्टार सलमान खान बहुत जल्द फैंस के लिए ईद के मौके पर अपनी फिल्म 'सिकंदर' लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म का इंतजार फैंस को काफी समय से है.
बीते दिन मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट भी रखा गया जहां फिल्म की पूरी कास्ट शामिल थी. सभी ने फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की और फैंस का धन्यवाद किया.
इस बीच सलमान ने एक ऐसी बात का जिक्र किया जिसको लेकर लगातार यूजर्स उन्हें काफी समय से ट्रोल कर रहे थे. फिल्म में उनके और रश्मिका के लव एंगल को लेकर काफी चर्चा हो रही थी.
सलमान और रश्मिका की उम्र के बीच 31 साल का फासला है जिसपर यूजर्स सुपरस्टार का मजाक बना रहे हैं. अब सलमान ने सभी ट्रोलर्स को एक मजेदार जवाब दिया है.
इवेंट के दौरान सलमान ने कहा, 'लोग कहते हैं कि हमारी उम्र में बहुत फर्क है. जब हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं, उनके पिता को कोई दिक्कत नहीं है, तो तुम्हें क्यों तकलीफ हो रही है.'
'कल जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे हम तब भी काम करेंगे. पति की परमिशन तो मिल ही जाएगी ना?' इस दौरान रश्मिका भी हंसती रहीं. उन्हें अपने को-स्टार का ये जवाब काफी पसंद आया.
सलमान ने आगे एक्ट्रेस की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, 'रश्मिका काफी मेहनती हैं. उन्होंने अपना बेस्ट दिया है. वो पुष्पा 2 की शूटिंग के साथ सिकंदर की भी शूटिंग करती थीं. उनका पैर टूट गया था लेकिन वो तब भी रोज सेट पर आईं.'
सलमान और रश्मिका की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में शरमन जोशी, सत्यराज, काजल अग्रनाल, प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स शामिल हैं. इसे ए.आर.मुरुगदोस ने डायरेक्ट किया है.