सलमान खान बिग बॉस की आन-बान और शान हैं. कई लोग बिग बॉस को सिर्फ सलमान खान के लिए ही देखते हैं. ऐसे में इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में दबंग खान को ना देखकर फैंस काफी निराश दिखे.
सलमान ने छोड़ा शो?
सलमान की गैरमौजूदगी में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड की कमान कृष्णा-अभिषेक और भारती सिंह ने संभाली. सलमान को न देखकर शो के कंटेस्टेंट्स भी उदास दिखे.
सलमान को वीकेंड का वार एपिसोड में ना देखकर ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं कि दबंग खान ने शो छोड़ दिया है. कई लोगों ने ये भी दावा किया कि सलमान अब बिग बॉस का टीवी वर्जन भी नहीं करेंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान बिग बॉस की क्रिएटिव टीम से बेहद नाराज हैं, क्योंकि उन्होंने सिगरेट पीते हुए उनकी फुटेज को एडिटिंग में हटाया नहीं.
हाथ में सिगरेट पकड़कर शो होस्ट करने पर सलमान को काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी. इसके अगले ही हफ्ते वो शो में नजर नहीं आए. ऐसे में लोगों ने अलग-अलग कयास लगाने शुरू कर दिए.
सलमान के गुस्से में बिग बॉस छोड़ने की वायरल रिपोर्ट्स के बाद एक्टर के फैंस के चेहरे उतर गए. अब बिग बॉस खबरी ने अपने एक ट्वीट में वायरल रिपोर्ट्स का सच बताया है.
BiggBoss Khabri ने अपने ट्वीट में लिखा- सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी को छोड़ने की अफवाहें सच नहीं हैं. सलमान खान अभी भी शो के होस्ट हैं और आगे भी रहेंगे.
इन वायरल खबरों पर बिग बॉस या सलमान की टीम की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. वायरल खबरों का सच क्या है ये भी जल्द पता चल जाएगा.
बिग बॉस ओटीटी की बात करें तो शो में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव और आशिका भाटिया ने एंट्री ली है. दोनों के आने से कंटेस्टेंट्स के बीच की इक्वेशन बदलने लगी है.