रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में इस बार काफी हदें पार हुई हैं. आकांक्षा और जैद के लिपलॉक वीडियो ने तो बवाल मचा दिया है.
गुस्से में सलमान खान
'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान कई कंटेस्टेंट्स पर बिखरते नजर आए.
सबसे पहले तो भाईजान ने पूजा भट्ट की क्लास लगाई. उन्होंने जिस तरह से अभिषेक की परवरिश को लेकर कॉमेंट किया था.
इसके बाद बेबिका पर भड़के. बेबिका सुन नहीं रही थीं तो गुस्से में आकर सलमान ने कहा कि मेरे से माफी मत मांगो. मैं इस शो को छोड़कर जा रहा हूं.
सलमान इतनी देर में स्टेज से गुस्से में जाते नजर आए. बेबिका मुंह नीचे करके सोफे पर बैठी रहीं.
इसके साथ ही सलमान ने जैद की भी क्लास लगाई. जिस तरह से उनका लिपलॉक वीडियो सामने आया, वह भाईजान को पसंद नहीं आया.
बता दें कि इस हफ्ते अब्दू रोजिक की घर के अंदर बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री होने वाली है.
मनीषा रानी और बेबिका की दोस्ती खत्म हो चुकी है. मनीषा अब अभिषेक की अच्छी दोस्त हैं.
इस बार देखना होगा कि आखिर तीन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स (आकांक्षा, जिया और अभिषेक) में से कौन घर से बाहर होता है.