'मकसद क्या है?', सलमान के आएशा से सवाल, मुनव्वर को भी लगाई झाड़

30 दिसंबर 2023

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बिग बॉस 17 में हर दिन कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में आईं नई वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट आएशा खान और मुनव्वर फारूकी पर सबकी नजर है.

सलमान ने लगाई झाड़

आएशा ने शो पर आकर मुनव्वर और अपने रिश्ते का खुलासा किया था. उनका कहना था कि मुनव्वर ने उनपर चीट किया था. जब दोनों रिश्ते में हुआ करते थे तब उनके और लड़कियों से भी रिश्ते थे.

खुद पर लगे इल्जामों के बाद मुनव्वर फूट-फूटकर रोए थे. इसके बाद आएशा को उनके साथ प्यार से पेश आते देखा जाने लगा. दोनों एक दूसरे के काफी करीब आते दिख रहे हैं. 

अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने आएशा खान को झाड़ लगा दी है. नए वीडियो में सलमान, आएशा से पूछ रहे हैं कि आखिर उनका शो में आने का असली मकसद क्या है.

वीडियो में सलमान कहते हैं, 'आएशा मकसद क्या है इस शो में आने का?' इसपर वो जवाब देती हैं, 'सर माफी चाहिए थी इस चीज के लिए.' इसपर सुपरस्टार नाराज हो जाते हैं.

सलमान पूछते हैं, 'तो माफी नेशनल टीवी पर चाहिए थी?' इसके बाद वो मुनव्वर को भई डांटते हुए कहते हैं कि आप कॉमेडियन हैं स्टेज पर इतनी बातें कह जाते हैं, यहां पर चुप बैठे हुए हैं.

सलमान ने आगे दोनों से कहा, 'जैसा रिश्ता टीवी पर दिख रहा है वो नाराजगी भरा तो नहीं दिख रहा है. वो रोए जा रही है आप मनाए जा रहे हो. आएशा मुझे यहां आने का सही कारण बताओ. कम से कम यहां तो ईमानदार रहो.'

मुनव्वर और आएशा दोनों ही सलमान खान के सवालों और डांट से अपना सिर झुका लेते हैं. अब देखना होगा कि आगे शो में क्या होता है. आएशा, सलमान को क्या कहती हैं.