12 April 2024
Credit: Instagram/Yogen Shah
बीती रात खान परिवार ने ईद पार्टी रखी. सोहेल खान के घर पर ये जश्न रखा गया. यहां फिल्म और टीवी जगत के नामी सितारे पहुंचे.
ईद पार्टी में सलमान ने हमेशा की तरह डैशिंग एंट्री मारी. ब्लैक टीशर्ट और प्रिंटेड पैंट्स में जिसने भी सलमान को देखा, उनका स्वैग देखते रह गया.
क्लीन शेव लुक में वो हैंडसम हंक लगे. इससे पहले गुरुवार की शाम को सलमान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी से फैंस को ईद की मुबारकबाद दी थी.
प्रीति जिंटा अपने पति संग ईद पार्टी में पहुंचीं. ब्लैक एंड व्हाइट एथनिक आउटफिट में वो स्टनिंग लगीं.
कपल ने पैप्स को पोज दिए. यहां प्रीति का यूलिया वंतूर संग याराना भी देखने को मिला. उनके बीच शानदार बॉन्डिंग नजर आई.
न्यूलीवेड कपल अरबाज की पत्नी शूरा संग ये पहली ईद थी. स्टारकपल ने पैप्स को पोज दिए. दोनों की केमिस्ट्री धमाकेदार लगी.
इस इंटीमेट बैश में सुनील ग्रोवर भी पहुंचे थे. वो कैजुअल लुक में नजर आए. कबीर खान और मिनी माथुर भी जश्न का हिस्सा बने.
सलमान की बहन अर्पिता खान अपने पति आयुष शर्मा संग दिखीं. ब्लैक साड़ी में सलमान की बहन गॉर्जियस लगीं.