चोट लगने के बाद भी रश्म‍िका ने किया शूट, इम्प्रेस होकर बोले सलमान- मेरे जैसी है...

24 March

Credit: Instagram

ईद पर सलमान खान सिकंदर मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज कर बड़ी ट्रीट देने वाले हैं. भाईजान के फैंस फिल्म के इंतजार में दीवाने हो रखे हैं. 

सलमान ने की तारीफ

इसमें उनकी हीरोइन रश्मिका मंदाना हैं. मूवी का हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर फैंस के बीट हॉट टॉपिक बना हुआ है.

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान ने अपनी हीरोइन रश्मिका मंदाना की तारीफ की. उनका काम को लेकर दिखा डेडिकेशन एक्टर को छू गया.

एक्टर ने कहा- रश्मिका ने अपना बेस्ट दिया है. वो 7 बजे तक पुष्पा 2 के लिए शूट करती थी. फिर रात में 9 बजे हमें जॉइन करती थी.

सुबह 6.30 तक वो हमारे साथ सिकंदर के लिए शूट किया करती थीं. फिर पुष्पा 2 के लिए शूट करने निकल जाती थीं.

इस दौरान रश्मिका की तबीयत भी ठीक नहीं थी. फिर अपना पैर टूटने के बाद भी वो हमारे साथ शूट कर रही थीं.

रश्मिका ने हमारे साथ एक भी दिन का शूट कैंसिल नहीं किया है. उन्हें देखकर मुझे अपने शुरुआती दिनों की याद आती है.

सलमान ने रश्मिका संग 31 साल के ऐज गैप डिफरेंस पर भी बात की थी. उनका कहना था अगर उन्हें दिक्कत नहीं है तो लोगों को क्या इश्यू है.

दबंग खान की मूवी को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है. 30 मार्च को इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.