सलमान को राज खुलने का डर? भांजी अलीजेह को नहीं लिखने देंगे खुद पर बुक

20 May 2024

Credit: Instagram

सलमान खान अपने परिवार को लेकर कितने प्रोटेक्टिव हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. भाइयों-बहनों के बच्चों से एक्टर को खासा लगाव है.

भांजी से डरे सलमान?

हाल ही में सलमान अपनी भतीजी अलीजेह के साथ दुबई में एक इवेंट में दिखे. यहां अलीजेह को उनके एक्टिंग डेब्यू के लिए अवॉर्ड मिला.

इवेंट के बीच में अलीजेह से पूछा गया, अगर वो अपने अंकल (सलमान) के बारे में कोई बुक लिखेंगी, तो वो इस बुक को क्या टाइटल देना चाहेंगी?

इससे पहले कि अलीजेह कोई जवाब दे पातीं, सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा-'मैं उसे कभी अपने बारे में किताब नहीं लिखने दूंगा.'

सलमान की ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई. इसके बाद एक्टर ने कहा- अलीजेह काफी चीजें मेरे बारे में जानती है...

सलमान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस इवेंट की फोटो शेयर की. एक्टर ब्लैक शर्ट और ब्लू ब्लेजर में नजर आए. वहीं अलीजेह ब्लैक हॉल्टर नेक टॉप और ट्राउजर में दिखीं.

इससे पहले एक इवेंट में अलीजेह से उनके फेवरेट अंकल के बारे में पूछा गया था. उन्होंने बताया था ' मैं अलग चीजों के लिए अलग मामू के पास जाती हूं.  

अलीजेह ने थ्रिलर ड्रामा 'फर्रे' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के लिए काफी तारीफें भी बटोरी थीं.