पहलगाम हमले से दुखी सलमान खान, पोस्टपोन किया UK टूर, फैंस से मांगी माफी

28 April

Credit: Instagram

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर देशवासी स्तब्ध है. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का भी दिल टूटा है.

सलमान का शो पोस्टपोन

उन्होंने हमले के बाद दुख जताते हुए पोस्ट किया था. जिसमें कहा था कि कश्मीर जो कि धरती पर जन्नत थी अब वो नरक बनती जा रही है.

सलमान ने सैलानियों के मारे जाने पर अफसोस जताते हुए कहा था कि एक बेगुनाह को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.

अब एक्टर ने मई में होने वाले अपने यूके टूर को पोस्टपोन कर दिया है. उनका कहना है शो की नई डेट जल्द रिवील की जाएगी.

सलमान ने पोस्ट कर लिखा- कश्मीर में हुई दुखद घटना को देखते हुए हमने 'द बॉलीवुड बिग वन' शो को पोस्टपोन करने का मुश्किल फैसला किया है.

'द बॉलीवुड बिग वन' के मैनचेस्टर और लंदन में 4 और 5 मई को होने वाले शो को स्थगित किया गया है. हम जानते हैं फैंस को इन परफॉर्मेंस का कितनी बेसब्री से इंतजार था.

लेकिन इस शोक की घड़ी में हमें शो को स्थगित करने का फैसला उचित लगा. इस फैसले की वजह से हुई निराशा या असुविधा के लिए माफी मांगते हैं.

हमारे फैसले को लेकर आपके सपोर्ट और समझ के लिए आभारी हैं. शो की नए तारीखों का जल्द ही ऐलान किया जाएगा.

सलमान खान के अलावा माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, सारा अली खान, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल, कृति सेनन इस शो का हिस्सा हैं.