ईद का दिन 'भाईजान' सलमान खान के लिए बेहद खास रहा. इस दिन एक्टर की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को अच्छी कमाई का मौका मिला, तो उन्होंने बहन अर्पिता की ईद पार्टी में खूब मस्ती भी की.
ईद पार्टी से सलमान खान की नई फोटोज सामने आई हैं. इनमें उन्हें फिल्म 'मैंने प्यार किया' के अपने को-स्टार्स भाग्यश्री और मोहनीश बहल की बेटियों संग देखा जा सकता है.
पार्टी में मोहनीश की बेटी प्रनूतन बहल ब्लैक लहंगा पहने और भाग्यश्री की बेटी अवंतिका येलो सूट पहने पहुंची थीं. दोनों ने सलमान खान के साथ मुस्कुराते हुए पोज दिए.
एक फोटो में प्रनूतन और अवंतिका को बहस करते देखा जा सकता है. उन्हें देख सलमान खान हंस रहे हैं. प्रनूतन ने इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मल्टीवर्स में मैंने प्यार किया. प्रेम, जीवन की बेटी और सुमन की बेटी.' मोहनीश ने फिल्म में जीवन और भाग्यश्री ने सुमन का रोल निभाया था.
सलमान, प्रनूतन और अवंतिका के फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'जीवन की बेटी बोल रही है कि एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते. ये फोटो इंटरनेट पर सबसे खूबसूरत चीज है.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप सबको साथ में देखकर बहुत अच्छा लगा.' तीसरे ने लिखा, 'ये फोटो बहुत क्यूट है.' एक और ने कमेंट किया, 'प्रेम अंकल सिंगल रह गए.'
सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में एक्ट्रेस भाग्यश्री, उनके पति हिमालय दसानी और बेटे अभिमन्यु ने कैमियो किया है. फिल्म में भाग्यश्री के किरदार की वजह से भाईजान की शादी अभी तक नहीं हुई है.
मोहनीश की बेटी प्रनूतन ने सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस तले बनी फिल्म 'नोटबुक' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन उनका करियर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है.