चार सालों के लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड के भाई सलमान खान ने सिनेमाघरों में वापसी कर ली है. उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हो गई है.
इस एक्शन से भरी फिल्म में सलमान खान एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस बीच सलमान ने एक स्पेशल फोटो शेयर कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है.
इस तस्वीर में सलमान खान को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ देखा जा सकता है. दोनों दोस्त मुसकुराते हुए पोज कर रहे हैं.
आमिर संग खींची सेल्फी को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा- चांद मुबारक. दोनों स्टार्स को एक साथ देख फैंस काफी खुश हो गए हैं.
फैंस को दोनों की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की याद आ गई है. यूजर्स ने उन्हें अमर-प्रेम बुलाना शुरू कर दिया है.
सलमान खान की फोटो पर कमेंट कर फैंस अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने उन्हें ईद मुबारक भी कहा. एक यूजर ने लिखा- 'किसी का भाई, किसी का लाल'.
फरवरी के महीने में सलमान को आमिर खान के परिवार संग पोज करते देखा गया था. फोटो में आमिर की मां जीनत, बहन निकहत और अन्य थे.
परिवार संग इस तस्वीर को खुद आमिर खान ने अपने फोन से खींचा था. बहन निकहत ने इसकी झलक भी फैंस को दी थी.
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर रिलीज हुई है. फैंस इससे काफी खुश हैं.