5 FEB 2024
Credit: Instagram
सलमान खान अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई एक्टर्स को ट्रेन भी किया है. 58 साल की उम्र में वो कई यंग एक्टर्स को मात देते हैं.
लेकिन उनकी नई फोटोज को देखकर यूजर्स को लगता है कि अब सलमान ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना बंद कर दिया है.
उनका पेट निकला हुआ दिख रहा है. इस बात के लिए उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं.
दरअसल, प्रोड्यूसर राधिका काबरा हाल ही में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित अपार्टमेंट पहुंची थीं, जहां वो सलीम खान और सलमान से मिलीं.
इस मुलाकात की फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की. एक फोटो में वो सलीम के साथ हैं, लेकिन पीछे सलमान फोटो बॉम्बिंग करते दिखे.
फोटो में सलमान कैप लगाए बनियान और ट्रैक पैंट्स पहने कैजुअली घर में वॉक करते दिखे. वहीं उनका हल्का सा पेट भी निकला दिखा.
ये देख यूजर्स ने सलमान को ट्रोल कर दिया और लिखा- हर फोटो में पेट अंदर करना कितना मुश्किल काम है. पहली में दिखी, दूसरी में गायब.
वहीं कई और ने लिखा- सलमान भाई को पेट अंदर करने का मौका नहीं मिला. भाई सोच रहे होंगे अब घर में भी सांस खींचकर चलना पड़ेगा क्या? कईयों को लगता है ये बल्की लुक सलमान ने मूवी के लिए लिया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान की द बुल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. वहीं दबंग 4 भी लाइन अप है.