ट्रेंड सेटर हैं सलमान खान, जोहरा जबीं गाने में पहना शानदार कुर्ता, हुआ आउट ऑफ स्टॉक

21 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ईद 2025 पर फैंस को ईदी देने के लिए तैयार हैं. 30 मार्च को उनकी फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

सलमान खान हैं ट्रेंड सेटर

लेकिन इससे पहले सलमान फैंस के लिए ट्रेंड सेटर बन गए हैं. 'सिकंदर' के गाने 'जोहरा जबीं' में सुपरस्टार को शानदार पठानी कुर्ता पायजामा पहने देखा गया था.

सलमान खान के इस लुक ने फैशन वर्ल्ड में धूम मचा दी है. एक्टर का डिजाइनर कुर्ता उनके फैंस और फैशन लवर्स के बीच तुरंत हिट हो गया. एलिगेंट मगर सिंपल लुक वाला ये कुर्ता ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के बीच परफेक्ट बैलेंस है.

सलमान खान के इस लुक को फैंस ने तुरंत अपनाना शुरू कर दिया है, जिससे इस कुर्ते की पॉपुलैरिटी नए मुकाम पर पहुंच गई है. इंदौर, सूरत, जयपुर और मुंबई जैसे शहरों में ऐसे ही कुर्तों की डिमांड जबरदस्त तरीके से बढ़ गई है.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स और इंफ्लुएंसर सलमान के लुक को कॉपी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने सलमान खान जैसा कुर्ता पहनकर वीडियो भी शेयर किया है. तो कुछ ने इसे खुद सिल भी डाला है.

बाजारों में पैचवर्क वाले काले कुर्ते मिल रहे हैं, जो सलमान खान के लुक की कॉपी हैं. ये सस्ता भी है और डिजाइनर भी. जयपुर के एक फैक्ट्री मालिक के मुताबिक, उन्हें इस कुर्ते के 25000 पीस का ऑर्डर मिला है.

वहीं सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के एक एक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें डिजाइनर पठानी कुर्ता पहने देखा जा सकता है. ऐसे में कुछ यूजर्स का कहना है कि सलमान ने एक्टर का लुक कॉपी किया है.

बांग्लादेशी एक्टर का वीडियो 2023 का है जबकि सलमान खान 2025 का. कुछ भी हो लेकिन फैंस सलमान के लुक के कायल हो गए हैं. 30 मार्च को 'सिकंदर' रिलीज होगी.