1 मई, 2023 PC: Instagram

57 की उम्र में पापा बनेंगे सलमान, घर लाएंगे दुल्हन?, बोले- मेरी बीवी मेरे बच्चों की मां... 

कब शादी करेंगे सलमान?

इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान आखिर कब शादी करेंगे? इस सवाल का जवाब दुनिया जानना चाहती है. 

Pic Credit: Getty Images

57 साल के सलमान ने अब अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है. सलमान ने कहा कि जब सही टाइम आएगा वो शादी कर लेंगे. 

Pic Credit: Getty Images

एक इंटरव्यू में शादी के सवाल पर दबंग खान ने कहा- जब- ऊपर वाला चाहेगा, तब होगी. शादी के लिए दो लोगों की जरूरत होती है. 

Pic Credit: Getty Images

'पहले केस में शादी हो नहीं पाई. जब मैंने हां कहा, तब किसी और ने मना कर दिया. जब किसी और ने हां बोला तो मैंने इनकार कर दिया.' 

Pic Credit: Getty Images

'जब दोनों तरफ से हां होगी, तब शादी हो जाएगी. मैं 57 साल का हूं. मैं चाहता हूं कि इस बार ये पहला और आखिरी होना चाहिए.' 

Pic Credit: Getty Images

सलमान खान ने ये भी खुलासा किया कि वो अपना खुद का बच्चा चाहते थे, लेकिन भारतीय कानून के हिसाब से वो हो नहीं पाया. 

Pic Credit: Getty Images

 वहीं, करण जौहर के बिना शादी के दो बच्चों के पिता होने पर एक्टर ने कहा- वही मेरा प्लान था लेकिन वो लॉ शायद चेंज हो गया है, तो अब देखेंगे कि क्या करना है. 

Pic Credit: Getty Images

'मुझे बच्चे काफी पसंद हैं. लेकिन बच्चों के साथ मां भी आती है. हमारे घर में कई सारी मां हैं, वो उनका ख्याल रख लेंगी, लेकिन मेरे बच्चों की रियल मां मेरी पत्नी होगी. '

Pic Credit: Getty Images

सलमान से जब पूछा गया कि क्या अपनी ऑटोबायोग्राफी में वो अपनी लव लाइफ रिवील करेंगे? इसपर एक्टर ने ना कहते हुए कहा- मेरी लव स्टोरीज मेरे साथ कब्र में जाएंगी. 

Pic Credit: Getty Images