24 Mar 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान के फैंस को इस साल बड़ी ईदी मिलने वाली है. सुपरस्टार ईद के मौके पर अपनी मचअवेटेड फिल्म 'सिकंदर' लेकर आ रहे हैं.
'सिकंदर' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. बीते दिन रिलीज हुए ट्रेलर को भी फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान से ईद पर फिल्म रिलीज करने और उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर सवाल किया गया.
इसपर सलमान ने कहा कि भले ही कोई त्योहार हो या फिर फिल्म की क्वालिटी कैसी भी हो उनके फैंस बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 100 करोड़ का कलेक्शन तो करा ही देते हैं.
सलमान खान बोले- ईद, दीवाली, नया साल, त्योहार हो या न हो...ये लोगों का प्यार है. पिक्चर अच्छी हो या फर बुरी हो, फैंस 100 करोड़ तो पार करा ही देते हैं.
सलमान फिर आगे बोले- 100 करोड़ बहुत पहले की बात है, अब 200 करोड़ रुपये होते हैं.
वहीं, बीते दिनों सोशल मीडिया पर सलमान खान के कुछ वीडियोज वायरल हुए थे, जिसमें एक्टर को क्लीन शेव और उनके चेहरे पर थकान देख फैंस इमोशनल हो गए थे.
फैंस का कहना था कि उनके फेवरेट सलमान अब बूढ़े हो रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान ने फैंस की इस चिंता का भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया.
सलमान बोले- बीच में ऐसा गड़बड़ हो जाता है कि 6-7 रात सोए नहीं, फिर वो सोशल मीडिया वाले पीछे पड़ जाते हैं. उनको दिखाना पड़ता है कि मैं अभी भी हूं.
सलमान की फिल्म 'सिकंदर' की बात करें तो ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म में सलमान पावरफुल एक्शन पैक्ड रोल में दिखेंगे. रश्मिका मंदाना उनके अपोजिट नजर आएंगी.