शहनाज गिल की लव लाइफ पर जब भी चर्चा हुई है सिद्धार्थ शुक्ला का नाम जरूर सामने आया है.
बीते वीकेंड सलमान खान पूरी स्टारकास्ट के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का प्रमोशन करने पहुंचे थे.
यहां सलमान खान ने सिडनाज पर बात की. उन्होंने शहनाज को लाइफ में मूव ऑन करने की सलाह दी.
कपिल ने शहनाज से पूछा था कि वो इतनी प्यारी कैसे हैं. एक्ट्रेस ने अपने अंदाज में इसका जवाब दिया. फिर आता है सलमान का रिएक्शन.
वे कहते हैं- पूरे सोशल मीडिया पर इनको सिडनाज सिडनाज कहकर बोलते हैं. अब वो दुनिया में नहीं रहा.
वो खुद जहां पर भी होगा चाहेगा कि शहनाज की जिंदगी में कोई आए. बच्चे हो जाएं. लेकिन सोशल मीडिया वाले कोई हैं, जो सिडनाज सिडनाज कहते रहते हैं.
क्या ये जिंदगी भर कुंवारी रहेगी? ये जितने भी सिडनाज करते हैं उनमें से एक को चुन लिया, तो वो खुद बोलेगा मैं तुमसे शादी करूंगा.
सलमान ने शहनाज को सलाह देते हुए कहा- सब बकवास बाते हैं, सुनना नहीं. बस अपने दिल की सुनो. लाइफ में मूव ऑन करो.
इन दिनों शहनाज का नाम राघव जुयाल संग जोड़ा जा रहा है. दोनों के डेट करने की खबरें हैं.
शहनाज और सिद्धार्थ की मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी. दोनों के डेट करने की खबरें थीं. एक्टर की मौत ने शहनाज को तोड़ दिया था.