20 May, 2022

इस एक्टर के साथ पूल में मस्ती करती दिखीं सलमान की भतीजी

सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रही हैं.

Pic credit: alizehagnihotri instagram

इन तस्वीरों में वह एक्टर विहान समत के साथ बिकिनी में दिखाई दे रही हैं.

Pic credit: alizehagnihotri instagram

अलीजेह अग्निहोत्री सलमान खान की बहन अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं.

Pic credit: alizehagnihotri

विहान समत  'वर्थ', 'मिसमैच' और 'ह्यूमन्स ऑफ माई बेड' जैसी सीरीज में काम कर चुके हैं. 

Pic credit: vihaansamat instagram

विहान समत ने अपने इंस्टाग्राम पर अलीजेह अग्निहोत्री के साथ वाली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Pic credit: vihaansamat instagram

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लहरों वाले इमोजी के साथ 'युद्ध कैसे शुरू होते हैं' कैप्शन लिखा है. 

Pic credit: vihaansamat instagram

इन तस्वीरों में अलीजेह और विहान पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

Pic credit: vihaansamat instagram

तस्वीरों में अलीजेह बिकिनी लुक में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

Pic credit: vihaansamat instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More