सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रही हैं.
Pic credit: alizehagnihotri instagramइन तस्वीरों में वह एक्टर विहान समत के साथ बिकिनी में दिखाई दे रही हैं.
Pic credit: alizehagnihotri instagramअलीजेह अग्निहोत्री सलमान खान की बहन अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं.
Pic credit: alizehagnihotriविहान समत 'वर्थ', 'मिसमैच' और 'ह्यूमन्स ऑफ माई बेड' जैसी सीरीज में काम कर चुके हैं.
Pic credit: vihaansamat instagramविहान समत ने अपने इंस्टाग्राम पर अलीजेह अग्निहोत्री के साथ वाली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
Pic credit: vihaansamat instagramइन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लहरों वाले इमोजी के साथ 'युद्ध कैसे शुरू होते हैं' कैप्शन लिखा है.
Pic credit: vihaansamat instagramइन तस्वीरों में अलीजेह और विहान पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
Pic credit: vihaansamat instagramतस्वीरों में अलीजेह बिकिनी लुक में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
alizeh and vihan