17 April 2023 PC: Instagram

18 कैरेट गोल्ड-लाखों के हीरे, सलमान खान के नए 'लकी चार्म' की कीमत सुन चौंक जाएंगे

सलमान को अब तक हमेशा ही टर्कॉइज यानी फिरोजी कलर के ब्रेसलेट में देखा गया है. लेकिन अब उनके एक्सेसरी कलेक्शन में एक नई चीज की एंट्री हो गई है.

Pic Credit: Getty Images

सलमान की घड़ी देखी?

आजकल एक हाथ में सलमान टर्कॉइज कलर का ब्रेसलेट पहने रहते हैं और दूसरे हाथ में एक घड़ी दिखाई देती है, जिसे फैंस उनका लकी चार्म समझ रहे हैं.

Pic Credit: Getty Images

आप भी एक्टर की इस घड़ी के बारे में जानने के लिए बेताब होंगे. तो आपको बता दें, यह घड़ी सलमान ने दिसंबर 2022 में अपने 57वें बर्थडे से पहननी शुरू की है. 

Pic Credit: Getty Images

सलमान हर जगह अब इसी घड़ी को पहने नजर आते हैं. माना जा रहा है कि ये उन्हें किसी ने गिफ्ट की है. हालांकि, ये तो अभी तक ऑफिशियल नहीं हो पाया है, लेकिन उनकी ये घड़ी है बहुत महंगी. 

Pic Credit: Getty Images

हाल ही सलमान जब बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे तो वहां भी उन्होंने यही घड़ी पहनी हुई थी, वहीं कपिल शर्मा शो पर भी वो इसे पहने ही स्पॉट हुए. 

Pic Credit: Getty Images

यह कोई मामूली घड़ी नहीं, बल्कि एक लग्जरी घड़ी है, जो अपनी क्लास और स्टाइल के लिए मशहूर है. गोल्ड से बनी इस वॉट में हीरे भी जड़े हैं.

Pic Credit: Getty Images

इसका डायल टर्कॉइज कलर का है, जिसमें 18 कैरेट येलो गोल्ड लगा है और बेजल सेट डायमंड का बना है. जो कि आसानी से मूव भी हो जाते हैं.

Pic Credit: Getty Images

इसकी कीमत भी आपके होश उड़ा देगी. सलमान की ये घड़ी रोलेक्स ब्रांड की है और इसका प्राइस 46.8 लाख रुपये है.

Pic Credit: Getty Images

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान की किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज होगी. इसके अलावा वो टाइगर 3 की भी कर रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images