सलमान को अब तक हमेशा ही टर्कॉइज यानी फिरोजी कलर के ब्रेसलेट में देखा गया है. लेकिन अब उनके एक्सेसरी कलेक्शन में एक नई चीज की एंट्री हो गई है.
आजकल एक हाथ में सलमान टर्कॉइज कलर का ब्रेसलेट पहने रहते हैं और दूसरे हाथ में एक घड़ी दिखाई देती है, जिसे फैंस उनका लकी चार्म समझ रहे हैं.
आप भी एक्टर की इस घड़ी के बारे में जानने के लिए बेताब होंगे. तो आपको बता दें, यह घड़ी सलमान ने दिसंबर 2022 में अपने 57वें बर्थडे से पहननी शुरू की है.
Pic Credit: Getty Imagesसलमान हर जगह अब इसी घड़ी को पहने नजर आते हैं. माना जा रहा है कि ये उन्हें किसी ने गिफ्ट की है. हालांकि, ये तो अभी तक ऑफिशियल नहीं हो पाया है, लेकिन उनकी ये घड़ी है बहुत महंगी.
Pic Credit: Getty Imagesहाल ही सलमान जब बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे तो वहां भी उन्होंने यही घड़ी पहनी हुई थी, वहीं कपिल शर्मा शो पर भी वो इसे पहने ही स्पॉट हुए.
Pic Credit: Getty Imagesयह कोई मामूली घड़ी नहीं, बल्कि एक लग्जरी घड़ी है, जो अपनी क्लास और स्टाइल के लिए मशहूर है. गोल्ड से बनी इस वॉट में हीरे भी जड़े हैं.
इसका डायल टर्कॉइज कलर का है, जिसमें 18 कैरेट येलो गोल्ड लगा है और बेजल सेट डायमंड का बना है. जो कि आसानी से मूव भी हो जाते हैं.
इसकी कीमत भी आपके होश उड़ा देगी. सलमान की ये घड़ी रोलेक्स ब्रांड की है और इसका प्राइस 46.8 लाख रुपये है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान की किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज होगी. इसके अलावा वो टाइगर 3 की भी कर रहे हैं.