बॉलीवुड के 'भाईजान' यानी सलमान खान एक ट्रेंड सेटर हैं. सलमान के हर अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं.
सलमान खान ने अब अपने नए हेयर लुक से फैंस के होश उड़ा दिए हैं. सोशल मीडिया पर सलमान खान ट्रेंड कर रहे हैं.
दबंग खान को बीती रात एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया. इस दौरान वो ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लगे, लेकिन उनके हेयर लुक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
सलमान खान इस दौरान बाल्ड लुक में दिखे. सलमान का 'गजनी लुक' देखकर फैंस हैरान रह गए. लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं.
सलमान खान के नए हेयरस्टाइल को मिलिट्री कट भी कह सकते हैं, क्योंकि वो पूरी तरह से बाल्ड नहीं हुए हैं, उनके सिर पर बहुत थोढ़े बाल हैं.
सलमान का नया लुक देखकर फैंस कयास लगाने लगे कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए ये लुक कैरी किया है, क्योंकि वो अपने किरदारों के हिसाब से अपना हेयर लुक चेंज करते रहते हैं.
'तेरे नाम' फिल्म में सलमान ने लंबे बाल रखे थे, उनका वो लुक भी काफी वायरल हुआ था और अब उनका बाल्ड लुक सुर्खियों में है.
नए लुक में एक्टर के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस दबंग खान के लुक पर काफी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- विग निकाल लिया क्या? दूसरे यूजर ने पूछा- तेरे नाम 2 या सुल्तान 2 आ रही है क्या? अन्य ने लिखा- हेयर ट्रांसप्लांट करा रहे क्या?
सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट करते दिखे थे. सलमान अब टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं.