31 Jan 2023 Source - Instagram

आमिर खान की अम्मी से मिलने पहुंचे सलमान, कैमरे के पीछे दिखा कौन?

खान्स की दोस्ती के चर्चे

पठान के साथ ही सलमान खान का नाम भी इन दिनों हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है. 

हो भी क्यों ना? बॉलीवुड के सुपर खान्स की दोस्ती है ही ऐसी, जो हर किसी के लिए मिसाल कायम करती है.

हाल ही में सलमान, शाहरुख की फिल्म में कैमियो करते दिखे, तो वहीं अब आमिर खान के घर उनसे मिलने जा पहुंचे. 

आमिर खान की बहन निकहत हेगड़े ने पठान में शाहरुख की मां का रोल निभाया है. उन्होंने सलमान से मुलाकात की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. 

Heading 3

इस पिक्चर में बाकी परिवार तो दिखा, लेकिन आमिर खान को ना देख फैंस नाराज हो गए. 

सलमान को पूरी फैमिली के साथ फोटो खिंचाते देख फैंस निकहत से सवाल करने लगे कि आमिर कहां हैं?

फैंस को जवाब देते हुए इसके बाद निकहत ने एक और तस्वीर शेयर की, जहां आमिर खान सबकी फोटो क्लिक करते दिख रहे हैं. 

सलमान खान को आमिर और उनकी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते देख फैंस मान रहे हैं कि जरूर कोई फिल्म आने वाली है. 

कई यूजर्स ने कमेंट कर पूछ ही डाला कि- क्या आप दोनों साथ में फिल्म करने वाले हैं, आमिर सर अगली फिल्म कब आ रही है?