19 March, 2023 PC: Instagram

'मैटर क्लोज करना है तो...', सलमान खान को फिर मिली धमकी

सलमान की जान को खतरा

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की जिंदगी पर मंडराते खतरे के बादल हटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्टर को पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसके लिए उन्हें सिक्योरिटी भी दी गई थी. 

लेकिन हाल ही में एक्टर के मैनेजर को फिर से धमकी भरा ई-मेल मिला है, जिसे रोहित गर्ग के नाम से भेजा गया है. 

18 मार्च को मिले इस धमकी भरे ई-मेल में एक्टर की गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से बात कराने की बात कही गई है. ना कराने पर चेतावनी दी गई है.

ई-मेल में लिखा है- 'गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है. इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना.'

'मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दो. फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो. अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा...'

धमकी भरे इस ई-मेल के मिलते ही सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर ने बिना देरी किए पुलिस में गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गर्ग  के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान को धमकी दी गई हो. इससे पहले भी 2019 में लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी और शार्प शूटर्स ने उनके घर और फार्महाउस की रेकी की थी.

शार्प शूटर्स ने मुंबई में कमरा किराए पर लिया था, सलमान के सिक्योरिटी गार्ड से दोस्ती बढ़ाई थी, लेकिन एक्टर के साथ भारी सुरक्षा होने की वजह से प्लान फेल हो गया था.