अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग बैश: जामनगर पहुंचे सलमान खान, एयरपोर्ट पर दिखा स्वैग

29 FEB 2024

Credit: Yogen shah

नीता-मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. 1-3 मार्च को प्री-वेडिंग बैश का आयोजन है.

जामनगर पहुंचे सलमान

अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन में तमाम बड़े स्टार्स शिरकत करेंगे. गुजरात के जामनगर मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

बीती रात सलमान खान को जामनगर एयरपोर्ट पर देखा गया. भाईजान ने स्वैग से एंट्री की.

सलमान को देखते ही पैप्स ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. सलमान इस दौरान मुस्कुराते हुए दिखे.

आर्मी प्रिटेंड शर्ट और डेनिम जींस में भाईजान का स्टाइल देखने लायक था. उन्होंने शर्ट के बटन खोले हुए थे.

सलमान का कूल स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वो चिल मूड में दिखे. सलमान के साथ शेरा भी नजर आया.

सलमान को देखकर फैंस का दिन बन गया है. उनकी वॉक पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं. शख्स ने लिखा- स्वैग से स्वागत करो भाईजान का.

यूजर्स का कहना है भाई का जलवा है. उनके जैसा स्वैग किसी और में नहीं हो सकता.किसी ने एक्टर को वीआईपी बॉस कहा.

अमेरिकन सिंगर और सॉन्गराइटर जे ब्राउन भी जामनगर पहुंच चुके हैं. वे अनंत-राधिका के शाही प्री-वेडिंग बैश में शिरकत करेंगे.