20 March, 2023 Photos: Instagram

करोड़ों में फीस, फिर भी 1BHK फ्लैट रहते हैं सलमान, फैंसी लग्जरी का नहीं शौक, घर में रखीं कौन सी चीजें? 

लग्जरी नहीं है सलमान का घर

सुपरस्टार सलमान खान इंडिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में से हैं. वे करोड़ों में फीस लेते हैं.

मगर करोड़ों कमाने वाले सलमान सिंपल लाइफ जीते हैं. वे अपने पेरेंट्स संग 1BHK अपार्टमेंट में रहते हैं. 

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक पोडकास्ट में बात करते हुए सलमान खान की सिंपल लाइफ का खुलासा किया.

उन्होंने बताया, सलमान गैलेक्सी अपार्टमेंट में 1BHK फ्लैट में रहते हैं. उनके फ्लैट में कोई फैंसी लग्जरी नहीं है.

मुकेश छाबड़ा ने कहा- सलमान ऐसे शख्स हैं जो हर किसी के लिए मौजूद रहते हैं. अपनों को सपोर्ट करते हैं. वो ईमानदार हैं और लोग ईमानदारी को गलत समझते हैं.

मुकेश छाबड़ा ने सलमान को भगवान का बंदा बताया. उन्होंने कहा- सलमान सिंपल जिंदगी जीते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं सलमान कहां रहते हैं. वो दरअसल 1BHK अपार्टमेंट है.

उसमें एक सोफा है, एक डाइनिंग टेबल है. छोटा सा एरिया है जहां वे लोगों से बात करते हैं, छोटा जिम और एक कमरा. ये सलमान हैं, देश के सबसे बड़े स्टार.

उनके पास फैंसी ब्रांड या महंगी चीजें नहीं हैं. वो सब कुछ खाते हैं, सिंपल रहते हैं. वो ऐसे ही हैं. मैं 15 सालों से उन्हें जानता हूं, वे बिल्कुल नहीं बदले हैं.

वाकई में स्टार हो तो सलमान खान जैसा. इतने बड़े सितारे होकर भी जितनी सिंपलिसिटी के साथ वे रहते हैं, वो इंस्पायरिंग है.