15 September, 2022 (Photos: Social Media)

सलमान की जान को खतरा, फार्महाउस पर शूट की थी तैयारी

सलमान खान लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की रडार पर हैं.

लॉरेंस ने सलमान को मारने का प्लान B भी बनाया था. गनीमत है ये प्लान फेल हुआ. 

मूसेवाला हत्याकांड के पहले प्लान B बना था. एक्टर को फार्महाउस में शूट करने की प्लानिंग थी.

प्लान को लीड कर रहे थे गोल्डी बराड़-कपिल पंडित. शूटर्स ने पनवेल में कमरा लिया था, जहां  वे डेढ़ महीने रूके.

सलमान की गाड़ी की स्पीड कितनी होती है, उन्हें कौन गार्ड करता है, ऐसी सारी जानकारी शूटर्स ने ले रखी थी.

जिस सड़क से होते हुए सलमान फार्महाउस जाते हैं, उसकी रेकी की थी. गड्ढों को देख अंदाजा लगाया गाड़ी की स्पीड 25km प्रति घंटे रहेगी. 

शूटर्स ने फार्महाउस के गार्ड्स तक से एक्टर का फैन बनकर दोस्ती कर रखी थी. 

ऐसा इसलिए ताकि सलमान खान के मूवमेंट की तमाम जानकारी शूटर्स को मिल सके. 

सलमान उस दौरान फार्महाउस 2 बार आए थे, पर शूटर्स अटैक करने से चूक गए थे.