21 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान के साथ डेब्यू का नहीं हुआ इन सेलेब्स को फायदा, शुरुआत से ही रहे फ्लॉप

सलमान ने लॉन्च किए ये सितारे

सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान हैं. माना जाता है कि सलमान किसी का भी करियर बना सकते हैं. उन्होंने अभी तक ढेरों नए आर्टिस्ट को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया है. लेकिन इनमें से कोई भी सफल नहीं हुआ.

इसमें सबसे पहले नाम सोनाक्षी सिन्हा का आता है. सोनाक्षी को सलमान ने अपनी फिल्म 'दबंग' से लॉन्च किया था. उन्हें पसंद किया गया. लेकिन इसके बाद सोनाक्षी की किस्मत फिल्मों में नहीं चली.

डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई को फिल्म 'दबंग 3' से सलमान ने लॉन्च किया था. उन्हें अभी तक कुछ फिल्मों में देखा गया है. लेकिन अभी भी उनकी पहचान इंडस्ट्री में नहीं बनी है.

सलमान खान ने अपनी छोटी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा को भी इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. फिल्म लवयात्रि में वो वरीना हुसैन संग नजर आए. हालांकि उनकी किस्मत बहुत खास नहीं रही.

आदित्य पंचोली के बेटे सूरज को इंडस्ट्री में लॉन्च करने का जिम्मा भी सलमान ने ही उठाया था. वो फिल्म 'हीरो' में नजर आने के साथ ही फ्लॉप हो गए थे.

सूरज के साथ सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तीन फिल्में करने के बाद उनका करियर ठप्प पड़ गया. अब वो इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट्स की ऐड करती दिखती हैं.

जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल को सलमान ने फिल्म 'नोटबुक' से लॉन्च किया था. दोनों आज बड़े पर्दे से गायब हैं.

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कहलाने वालीं स्नेहा उल्लाल को सलमान ने फिल्म 'लकी' से लॉन्च किया था. हालांकि फिल्मी करियर को लेकर स्नेहा लकी नहीं रहीं और जल्द ही बड़े पर्दे से गायब हो गईं.

इसी तरह कटरीना कैफ की हमशक्ल कहलाने वालीं जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म 'वीर' से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें कुछ फिल्मों में देखा गया. इसके बाद उनका करियर भी ठप्प पड़ गया.

अब सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से पलक तिवारी, शहनाज गिल और राघव जुयाल बॉलीवुड में डेब्यू किया है. देखना होगा उनकी किस्मत चमकती है या नहीं.