3 Mar 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में देसी और विदेशी स्टार्स अपना जलवा बिखरते दिखे.
पर सितारों से सजी महफिल में बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान एक अलग ही स्वैग में नजर आए.
ब्लैक कलर के पठानी सूट में भाईजान अंबानी पार्टी की शान लगे. ये जगजाहिर है कि सलमान से हर शख्स जुड़ा हुआ फील करता है. यही वजह है कि उन्हें हर तरफ से बेइंतिहा प्यार मिलता है.
अंबानी की पार्टी में इसकी छोटी सी झलक भी देखने को मिली. अनंत अंबानी ने जैसे ही सलमान को देखा, उन्हें गले लगा लिया.
अनंत ने जितने प्यार से सलमान को गले लगाया, शेरा दूर से दोनों को मुस्कुराते हुए देखते रहे. इसके बाद वहां टाइगर श्रॉफ दिखे.
सलमान ने टाइगर को भी प्यार से गले लगाया. भाईजान का यही बड़प्पन उनके चाहने वालों का दिल जीत लेता है. सलमान छोटों को प्यार और बड़ों को सम्मान देने के लिए मशूहर हैं.
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में उनका लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र के साथ भी खास बॉन्ड दिखा. सलमान, जितेंद्र और महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे संग पोज देते दिए.
सलमान ने जिस तरह अपने से छोटों और बड़ों को प्यार दिया. वो देखकर फैंस का दिल गदगद हो गया है.