27 June 2025
Credit: @BeingSalmanKhan
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन के साथ वापसी कर ली है. इस शो की ओपनिंग बॉलीवुड स्टार सलमान खान से हुई.
शो पर सलमान ने कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती-मजाक किया. इसके अलावा उन्होंने मजेदार किस्सों के साथ उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी शेयर की.
लमान ने कपिल के शो पर अपने साइकल चलाने के शौक और डाइट के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा साइकिल चलाना उनका पसंदीदा शौक रहा है.
सलमान ने बताया कि पहले वह फिल्म के लोकेशन पर साइकिल से आते-जाते थे. इसके अलावा अगर वह घायल भी हो जाते थे, तब भी वो एक घंटे तक साइकिल चलाते थे.
हालांकि सलमान का कहना है कि सिक्योरिटी की वजह से वो पहले की तरह साइकिलिंग नहीं कर पाते हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर वो ऐसा करें तो फिर उनके पीछे बहुत सारी साइकिल चलेगी.
एक्टर ने आगे अपनी डाइट के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा वो कुछ भी खाते हैं लेकिन ओवरईटिंग नहीं करते. वो सिर्फ एक चम्मच चावल, हरी सब्जी और चिकन या मटन खा लेते है.
सलमान ने ये भी कहा कि फिटनेस और जिम कल्चर को पॉपुलर बनाने में उन्होंने काफी अहम रोल निभाया है. वो फिटनेस के मामले में एक्टर धर्मेंद्र से काफी प्रेरणा लेते हैं.
इसके अलावा सलमान ने अपने पिता की फिटनेस के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि वो 89 साल के हैं और आज भी वो सुबह बांद्रा बैंडस्टैंड तक वॉक करने जाते हैं. उनकी लाइफस्टाइल पर पूरा परिवार गर्व करता है.