'टाइगर जख्मी है', सलमान को लगी चोट, 5 किलो के डम्बल ने किया ऐसा हाल

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 मई 2023

सलमान खान के फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. एक्टर जख्मी हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद भाईजान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी है.

भाईजान को लगी चोट

दरअसल, सलमान अपने फार्महाउस पर हैं. वहां जिम एरिया में वह एक्सरसाइज कर रहे थे.

पांच किलो का डंब बेल जैसे ही उन्होंने उठाया, सलमान के लेफ्ट कंधे में स्प्रेन आ गया. 

इस समय एक्टर के कंधे पर कई सारी बैंडेजेज लगी नजर आ रही हैं. भाईजान को इस हालत में देख फैन्स काफी चिंतित हो गए हैं.

सलमान ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- जब आपको लगता है कि आप पूरी दुनिया का भार अपने कंधों पर उठाकर घूम रहे हो.

"तो आप खुद कहते हो, दुनिया को छोड़ो, पांच किलो का डंबबेल उठाकर देखो. टाइगर जख्मी है."

जैसे ही सलमान ने अपनी हालत के बारे में फैन्स को बताया, सभी ने उन्हें जल्द ठीक होने के लिए कहना शुरू कर दिया. 

एक फैन ने लिखा- आप टाइगर हो, जल्द स्वस्थ हो जाओगे, हमें पूरा यकीन है.

एक और फैन ने लिखा- आप डी-एजिंग प्रक्रिया पर हो. आपको अभी चोट लगी है, पर आपकी इम्यूनिटी बहुत अच्छी है. आप इससे लड़कर वापसी करोगे और जल्द स्वस्थ होगे.