'स्वर्ग से नरक बनता जा रहा कश्मीर', पहलगाम हमले से टूटा सलमान खान का दिल

23 APR 2025

Credit: Instagram

जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हुए हमले से सभी में गुस्सा और गम है. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी शॉक में हैं. 

सलमान को हुआ दुख

पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए मासूमों की घटना ने एक्टर सलमान खान का दिल भी तोड़ दिया है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर अपना दुख जताया है. 

सलमान ने लिखा- कश्मीर, जो धरती पर जन्नत था, अब नरक बनता जा रहा है. बेगुनाह लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. 

और मेरा दिल उन परिवारों के लिए बहुत दुखी है. एक भी बेगुनाह को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.

मालूम हो कि सलमान ने बजरंगी भाईजान फिल्म की रिलीज के वक्त लोगों से कश्मीर जाने की अपील की थी. इसकी शूटिंग सोनमर्ग में हुई थी. 

उन्होंने कहा था कि कश्मीर धरती पर सबसे सुंदर जगह है. सभी को वहां जाना चाहिए. एक्टर ने वहां 40 दिन तक शूटिंग की थी. 

सलमान ने कहा था कि वहां के लोग बहुत अच्छे और मददगार हैं. सभी आपकी बहुत इज्जत करते हैं. 

ऐसे में अब सलमान का ये कहना कि 'जो धरती पर जन्नत था अब नरक बनता जा रहा है' उनके दर्द को जता रहा है. 

बता दें, 16 जनवरी 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस घटना में 26 लोगों के मारे जाने की आशंका है.