सिक्योरिटी तोड़ सलमान से मिला नन्हा फैन, सुपरस्टार ने लगाया गले, देखते रह गए बॉडीगार्ड शेरा

25 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. बड़ों से लेकर बच्चों तक के वो फेवरेट हैं. ऐसे में भाईजान से एक बार मिलने का सपना सभी फैंस देखते हैं.

फैन से मिले सलमान

बुधवार देर रात सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. यहां भारी सिक्योरिटी के बीच वो फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे, जब एक नन्हे फैन ने उन्हें ही पकड़ लिया.

सलमान को एयरपोर्ट जाते देख फैन ने उनसे मिलना चाहा. सलमान ने बच्चे की तरफ हाथ बढ़ाया लेकिन उसने सुपरस्टार को गले लगा लिया.

बच्चे की इस हरकत को देख सलमान खुश हुए और उन्होंने भी उसे हग किया. उसके सिर पर हाथ भी फिराया. एक्टर के बॉडीगार्ड शेरा ये पल देखते ही रह गए.

फैंस सलमान खान और नन्हे फैन के बीच के इस मोमेंट को देखकर बेहद खुश हो गए हैं. उनका कहना है 'स्टार हो तो सलमान जैसा'.

एयरपोर्ट पर सलमान खान के नए लुक को भी देखा गया. उन्होंने स्टाइलिश दाढ़ी और मूंछ रख ली है. ऐसा में फैंस उन्हें हैंडसम बता रहे हैं.

यूजर्स का कहना है कि सलमान खान का ये नया अवतार काफी जबरदस्त है. साथ ही कई ने ध्यान दिया कि एक्टर ने उंगली में अंगूठी पहनी हुई है.

सलमान खान अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में बिजी हैं. इस दौरान उन्हें कंधे में चोट भी लग चुकी है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान को जल्द बिग बॉस ओटीटी 2 में भी देखा जाने वाला है.