सलमान ने लाडली भांजी को लगाया गले, पहनाई अपनी कैप, बॉन्ड देख फैंस बोले- मामू हो तो ऐसे

5 March 2024

Credit: Social Media

अंबानी परिवार के जश्न में शामिल होने के बाद बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान बीती रात मुंबई लौट आए.

भांजी संग दिखे सलमान

सलमान के साथ उनकी लाडली भांजी अलीजेह अग्निहोत्री को भी स्पॉट किया गया. सलमान अपनी भांजी पर प्यार लुटाते दिखे. 

भांजी अलीजेह संग सलमान खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान खान जामनगर से निकलने से पहले पैपराजी को पोज देते हैं.

फोटोशूट के लिए सलमान अपनी भांजी अलीजेह को भी बुलाते हैं. सलमान फिर अलीजेह को प्यार से गले लगाते हैं.

इतना ही नहीं, दबंग एक्टर अपनी कैप भी अलीजेह को प्यार से पहना देते हैं और फिर दोनों हंसते-मुस्कुराते पैप्स को पोज देते हैं. 

अलीजेह और सलमान की खूबसूरत बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस मामू-भांजी के प्यार पर अपना दिल हार रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- मामू हो तो ऐसे. दूसरे ने लिखा- अलीजेह बहुत लकी हैं कि उन्हें सलमान जैसे मामू मिले हैं.

सलमान खान की बात करें तो उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में खूब धूम मचाई. सलमान के डांसिंग वीडियोज अब तक वायरल हैं.