3 FEB 2023
Credit: Instagram
किसी का भाई किसी की जान फिल्म टाइटल भले ही हो, लेकिन सलमान खान पर रियल लाइफ के लिए भी एकदम सूटेबल है.
सलमान अपने अंदाज में आएं तो किसी भी पार्टी में जान ला सकते हैं. इसी तरह का एक पुराना वीडियो वायरल भी हो रहा है, जो सलमान 53वें बर्थडे का है
वीडियो में सलमान बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन संग मस्ती करते दिख रहे हैं. दोनों बहुत एंजॉय कर रहे हैं.
सलमान उन्हे बार-बार गले लगाते नजर आए, वहीं उनके साथ डांस स्टेप्स मैच करते दिखे. दोनों के बीच का बॉन्ड साफ झलक रहा है.
वहीं अगल बगल खड़े बाकी सेलिब्रिटीज उनकी ट्यूनिंग देख खुश होते दिखे. लेकिन फैंस की नजर स्पेशयली शेरा पर पड़ी.
शेरा सलमान खान के बॉडीगार्ड हैं. वो अक्सर उनके साथ ही रहते हैं. जहां बाकी सेलेब्स बाद में इधर उधर हो गए, वहीं शेरा दोनों एक टक घूरते नजर आए.
सलमान-सुष्मिता की बॉन्डिंग के साथ-साथ शेरा का ये रिएक्शन भी वायरल हो रहा है. यूजर्स कमेंट कर खूब मजे ले रहे हैं.
यूजर्स ने लिखा- सलमान-सुष्मिता से ज्यादा तो मुझे शेरा को देखना अच्छा लग रहा है. कैसे घूर रहा है. जैसे- भाई बस भाई बस.
सलमान और सुष्मिता काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. दोनों ने साथ में बीवी नंबर 1 और मैंने प्यार क्यों किया जैसी फिल्मों में काम किया है.