आमिर के बेटे जुनैद को सलमान ने गले से लगाया, देखकर फैन्स बोले- नजर न लगे

6 Oct 2023

Credit: योगेन शाह

सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर और पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा स्टारर फिल्म 'दोनो' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. 

सलमान-आमिर मिले गले 

गुरुवार को मुंबई में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की.

इवेंट में आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी महफिल की रौनक बढ़ाती दिखी. 

प्रीमियर पर आमिर अपने बेटे जुनैद के साथ पहुंचे थे. आमिर ने जुनैद को सलमान से भी मिलवाया. दंबग खान ने जुनैद को गले लगा कर उन्हें प्यार दिया. 

सलमान और जुनैद को काफी देर तक बात करते हुए भी देखा गया. बातचीत खत्म हुई, तो सलमान ने आमिर को गले लगाया. 

दोनों स्टार्स को गले मिलता देखकर इनके फैंस खुशी से गदगद दिखे. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि अंदाज अपना अपना पार्ट 2 बननी चाहिए. 

दूसरे ने लिखा कि यही होता है याराना. किसी ने लिखा कि इनकी दोस्ती को किसी की नजर ना लगे. 

फैंस के कमेंट्स बता रहे हैं कि सितारों से भरी महफिल में आमिर-सलमान की दोस्ती ने लाइमलाइट लूट ली.

हाल में सलमान ने एक पोस्ट के जरिए आमिर की बेटी इरा की भी तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था- कमाल है यार, बच्चे बड़े हो गए, बड़े स्ट्रॉन्ग हो गए और बहुत समझदार भी. मुझे बहुत अच्छा लगा, ऊपर वाला आपको आशीर्वाद दे बेटा.