20 March 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान बहुत जल्द अपने फैंस को ईद के मौके पर अपनी फिल्म 'सिकंदर' से 'ईदी' देने आ रहे हैं. करीब 1 साल के बाद वो बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं.
सलमान का स्वैग और औरा देखने के लिए फैंस उनका बड़े पर्दे पर बेसब्री से इंतजार करते हैं. जबसे 'सिकंदर' का टीजर और गाने रिलीज हुए हैं तभी से इसका ट्रेंड जोरशोर से रहा है.
बुधवार की रात सलमान खान के लिए काफी खास रही. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया जहां वो अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे.
सलमान अपने पिता सलीम खान, मां सलमा खान को अपनी फिल्म दिखाने लेकर आए. उनके अलावा 'सिकंदर' के डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदोस भी नजर आए.
सलमान इस दौरान क्लीन शेव लुक में नजर आए जो वो आमतौर पर रखा करते हैं. उन्होंने स्क्रीनिंग पर एक ब्लैक शर्ट पहना था. एक्टर के भांजे अरहान भी इस मौके पर चाचू को सपोर्ट करने पहुंचे थे.
सलमान अपनी स्क्रीनिंग के बाद पैपराजी से भी मिले. उन्होंने उन्हें अपने अंदाज में धन्यवाद किया और फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को भी दोगुना बढ़ाया.
सलमान की 'सिकंदर' की रिलीज डेट भी तय हो गई है. उनकी फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च यानी संडे को थिएटर्स में रिलीज होगी. ये उनकी लगातार दूसरी फिल्म भी है जो संडे के दिन रिलीज होगी.
इससे पहले उनकी 'टाइगर 3' संडे को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. हालांकि वो फिल्म सलमान के स्टारडम के मुताबिक अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी. अब देखना होगा कि क्या 'सिकंदर' उन्हें ब्लॉकबस्टर दिला पाती है या नहीं.