24 Mar 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान रियल लाइफ में एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं. सलमान अपने परिवार के काफी क्लोज हैं. पेरेंट्स से भी वो खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
पिता सलीम खान संग सलमान का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को खुश कर दिया है. फैंस सलमान को आदर्श बेटा बता रहे हैं.
दरअसल, बीते दिन सलमान की मचअवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज हुआ. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान को सपोर्ट करने उनके पिता सलीम खान भी पहुंचे.
सलमान भी पिता के साथ साए की तरह रहे. सलीम खान को जब सीढ़ियां चढ़ने में दिक्कत हुई, तो सलमान ने पिता को संभाला. उनका हाथ थामा. उन्हें सहारा दिया.
पिता को संभालते हुए सलमान का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. पिता सलीम खान के लिए सलमान का प्यार और केयर देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं.
एक यूजर ने सलमान की तारीफ में लिखा- एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे. दूसरे ने लिखा- इतना बड़ा स्टार होने के बावजूद सलमान के लिए फैमिली सबकुछ है. एक और यूजर ने लिखा- आई लव यू सलमान.
सलमान खान की बात करें तो वो ईद पर अपनी फिल्म सिकंदर से धमाका करने को तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अब हर किसी को सिकंदर के आने का इंतजार है.